January 20, 2026

‘हाउसफुल 5’ की टीम ने किया धमाल! अक्षय, अभिषेक और रितेश ने दिए ‘हाउसफुल 6’ के ज़बरदस्त आइडिया

0
Screenshot_20251012_222623_WhatsApp
Spread the love

ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के सितारे—अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा—ने निर्देशक तरुण मनसुखानी के साथ मिलकर एक बेहद मज़ेदार और दमदार राउंडटेबल चर्चा में हिस्सा लिया। बातचीत जल्दी ही इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी के भविष्य की ओर मुड़ गई, जहाँ सभी कलाकारों ने हल्के-फुल्के अंदाज में ‘हाउसफुल 6’ की संभावित थीम पर विचार किया। उनके सुझावों में रितेश देशमुख ने पूरी तरह से हॉरर-कॉमेडी बनाने का विचार दिया, अक्षय कुमार ने स्वर्ग और नर्क (Heaven & Hell) के chaotic (अस्त-व्यस्त) कॉन्सेप्ट का प्रस्ताव रखा, और अभिषेक बच्चन ने इसे अगले स्तर पर ले जाते हुए एक सुपरहीरो थीम का सुझाव दिया। इस जीवंत और मजेदार आदान-प्रदान से फैंस को कलाकारों की रचनात्मक मस्ती की झलक मिली।
हँसी और मनोरंजन से भरपूर ‘हाउसफुल 5’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर इसी शनिवार, 11 अक्टूबर को रात 8 बजे देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महत्त्वाच्या बातम्या

🔔 अपडेटसाठी सबस्क्राइब करा 👥 1200 Subscribers
×

सबस्क्राइब करा

दररोजच्या ताज्या बातम्यांसाठी

Call Now Button