August 27, 2025

विज्ञप्ति जारी करने २० अगस्त २०२५

0
sanvidhan_news_150x150
Spread the love

निकमार यूनिवर्सिटी द्वारा ९वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन २२ से
इंटरनॅशनल कॉन्फरेंस ऑन कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट, इफ्रास्ट्रक्चर अँड प्रोजेक्ट मॅनेजमेंट (ICCRIP)

पुणे, २० अगस्तः निर्माण क्षेत्र में देश का अग्रणी निकमार यूनिवर्सिटी २२ एवं २३ अगस्त तक बाणेर स्थित निकमार यूनिवर्सिटी के सभागार में कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट, इफ्रास्ट्रक्चर अँड प्रोजेक्ट मॅनेजमेंट (ICCRIP) पर दो दिवसीय ९वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है. सम्मेलन में निर्माण क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होने जा रहे है. यह जानकारी सम्मेलन के समन्वयक और यूनिवर्सिटी के अनुसंधान एवं विकास विभाग के डीन डॉ. रजनीकांत राजहंस ने दी.
सम्मेलन का उद्घाटन शुक्रवार २२ अगस्त की सुबह १० बजे हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लि. के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अर्जुन धवन की उपस्थिती में होगा. इस अवसर पर सीडीआईआर के महानिदेशक अमित प्रोथी और एलएंडटी के कार्यकारी समिति के सदस्य एवं अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक के सलाहकार एम वी सतीश द्वारा प्रमुख भाषण दिया जाएगा. साथ ही यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष और मुख्य संरक्षक प्रो.डॉ. विजय गुपचुप और निकमार यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. सुषमा एस. कुलकर्णी भी उपस्थित रहेंगी.
सम्मेलन में ५० से अधिक सत्र रखे गए है. यहां पर १८ देशों के २०० से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे. सम्मेलन छह प्रमुख श्रेणियों पर केंद्रित होगा. इनमें शोध, केस स्टडी, डॉक्टरेट सेमिनार, संशोधको का दृष्टिकोण, उद्योग प्रदर्शनी और हैकाथॉन शामिल होंगे.
निकमार यूनिवर्सिटी के पूर्व महानिदेशक डॉ. मंगेश कोरगांवकर, एचससी लि. के पूर्व निदेशक एन.आर.आचार्युलु, आईआईटी मद्रास के प्रो.डॉ. कोशी वर्गीस. टाटा प्राजेक्टस लि. के मानव संसाधन मुख्य अधिकारी रितेश प्रताप सिंह सम्मेलन में भाग लेकर विचार साझा करेंगे.
शनिवार २३ अगस्त को शाम ५.३० बजे समापन समारोह में हरियाण के मुख्य सूचना आयुक्त डॉ. टी.वी.एस.एन. प्रसाद मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे. इस समय मुख्य भाषण यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी मलेशिया के विकास विभाग के उपकुलपति प्रो..टी.एस.एड. टोनिज्म महमूद, मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे बोर्ड की प्रमुख जया वर्मा सिन्हा एवं सीओडब्लयूआई इंडिया के प्रबंध निदेशक विद्या बासरकोड द्वारा दिया जाएगा.

निकमार यूनिवर्सिटी, बाणेर
पुणे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Call Now Button